- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कलेक्टर ने कहा- अस्पतालों में बढ़ाए...
कलेक्टर ने कहा- अस्पतालों में बढ़ाए जाएँ बेड व उपचार के अन्य जरूरी संसाधन
बैठक - अस्पताल संचालकों और डॉक्टरों ने रखी माँग
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने गुरुवार को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अस्पताल संचालकों एवं डॉक्टर्स के साथ एक बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा भी की। बैठक में संचालकों ने बताया कि ऑक्सीजन की जितनी डिमांड उनके द्वारा की जा रही है उतनी ऑक्सीजन उन्हें नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण गंभीर रूप से आने वाले मरीजों के उपचार में कई तरह की दिक्कतें सामने आ रही हैं। इसी प्रकार रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी भारी दिक्कतें हो रही हैं। कलेक्टर ने अस्पताल संचालकों से कहा कि वे बेहतर उपचार देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएँ। उन्होंने कहा कि अपनी कैपेसिटी के अनुसार ऑक्सीजन सेपरेशन यूनिट भी लगवाई जाए। उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही ऑक्सीजन का एक प्लांट और शुरू होने जा रहा है, जिससे कि जबलपुर में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगी। बैठक में कलेक्टर ने अस्पताल संचालकों से कहा कि वे 12 जिलों से आ रहे मरीजों के उपचार करने की योजना को भी तैयार करें, ताकि किसी भी मरीज को बिना इलाज के न लौटना पड़े। इस दौरान उन्होंने इंजेक्शन की समस्या को जल्द ही दूर करने संबंधी बात कही।
Created On :   16 April 2021 3:44 PM IST