कलेक्टर श्री शर्मा ने देर शाम तक की प्राथमिकता के विषयों की समीक्षा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कलेक्टर श्री शर्मा ने देर शाम तक की प्राथमिकता के विषयों की समीक्षा

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले विषयों पर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर समय सीमा में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री संदीप जी आर ,श्री वी पी द्वेदी व राजेश बाथम सहित सभी एसडीएम, सीईओ जनपद, सीएमओ और बैंकर्स उपस्थित थे। कलेक्टर श्री शर्मा ने मनरेगा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020- 21 के लिए स्वीकृत लेबर बजट के अनुसार उपलब्धि के साथ स्ट्रीट वेंडर योजना, स्व सहायता समूह को ऋण वितरण के संबंध में समीक्षा कर कहा कि 7 दिनों में सभी स्ट्रीट वेंडर व स्व सहायता समूह के ऋण वितरण करें। सभी एसडीएम व मुख्य नगर पालिका अधिकारी इस बात की निगरानी करें कि हितग्राही मूलक योजनाओं का शत प्रतिशत ऋण वितरण सुनिश्चित हो जाए,यदि यह समय सीमा में नहीं होता है तब इसके लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने विशेष जोर देकर कहा कि सहयोगात्मक रवैया से काम निपटाए तभी रिजल्ट निकलेगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्हें आश्वासन नहीं, रिजल्ट चाहिए, अतः रिजल्ट देने की भावना के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्राथमिकता के विषयों पर विशेष ध्यान दें। रूरल लेवल पर यदि किसी बैंक के ब्रांच है तो उनमें तेजी से स्व सहायता समूह के अकाउंट खुलवाएं व ऋण वितरण कराएं। कलेक्टर शर्मा ने सभी नगरी निकाय व ग्रामीण क्षेत्र के अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभाग की योजनाओं को देखे उन्हें प्रगति लाएं, इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कार्ड बनवाएं एसडीएम आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत कार्ड बनाने की कार्यवाही को देखें और प्रगति लाएं उन्होंने कहा कि लगभग 15 हजार कार्ड प्रतिदिन बनाएं। कलेक्टर शर्मा ने खाद्यान्न वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत खाद्यान्न का उठाव हो। इसके साथ ही पात्रता पर्ची का सत्यापन व नवीन पात्रता पर्ची का वितरण भी कराएं। जिनका नाम खाद्यान सूची से कट गया है उनका वेरिफिकेशन कर नया केवाईसी बनाए ताकि पात्रता पर्ची जनरेट हो सके। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि फूड विभाग में सीएम हेल्पलाइन में तेजी से बढ़ोतरी हुई है अतः इसका निराकरण प्राथमिकता से करें। सौ दिन से अधिक समय वाले प्रकरण पर विशेष ध्यान दें और संतुष्टि जनक समाधान करें। इसके लिए टीम बनाकर कार्य करें।मुख्य उद्देश जो आवेदन आ रहे हैं उनका संतुष्टि पूर्ण निराकरण ही है।बैठक के दौरान गौशाला की समीक्षा के दौरान कहा 7 दिनों में जिले के सभी गौशालाए फंग्शनल हो जाएं।इस दिशा में कार्यवाही करें।उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में कहा कि इसमें सभी का सहयोग आवश्यक है।विशेष रूप से इसमें उन विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाएं जिनके तुलनात्मक रूप से फील्ड वर्क कम है। कलेक्टर श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की समीक्षा कर इसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए और कहा कि 18 दिसंबर को प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 200 किसानों का कार्यक्रम कराएं जिसमें मुख्यमंत्री का लाइव टेलीकास्ट भी होगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि रोजगार रोजगार मूलक योजनाओं के कार्य योजना बनाएं जिसमें ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके। इसके साथ ही लोगों की जाति प्रमाण पत्र, अविवादित नामांतरण और पेंशन प्रकरण निपटाए। उन्होंने धान उपार्जन की समीक्षा करते हुये कहा कि खरीदी तेजी से शुरू करें। सभी को एस एम एस चले जाएं लेकिन एक बात ध्यान रखें कि नॉन एफएक्यू धान ना आए।उन्होंने मिलर्स के भी मैपिंग करने की भी निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि 300 दिन वाले प्रकरणों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण प्राथमिकता से कराएं और सक्रियता से सभी विभाग अपने अपने योजनाओं में प्रगति लाएं।

Created On :   17 Dec 2020 1:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story