आंगनबाडी केन्द्र के बच्चों के खिलौने के लिये निकाले कलेक्टर-एसपी

Collector-SP removed for toys of children of Anganwadi center
आंगनबाडी केन्द्र के बच्चों के खिलौने के लिये निकाले कलेक्टर-एसपी
पन्ना आंगनबाडी केन्द्र के बच्चों के खिलौने के लिये निकाले कलेक्टर-एसपी

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश की आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिये खिलौने सहित अन्य सामग्री की मदद आम जनता से सहयोग के रूप में लिये जाने के लिये सडक़ पर निकलनें की घोषणा के बाद जिला मुख्यालय में आज शाम को शहर के अजयगढ़ चौराहा से कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा,पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना,एसडीएम सत्य नारायण दर्रो,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास उदल सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व भाजपा के नेता व नेजिया हाथ ठेला लेकर निकले व आम जनता से आंगनबाडी केन्द्र के बच्चों को खिलौने आदि जन सहयोग दिये जाने का आग्रह किया। इस दौरान शहरवासियों ने अपनी तरफ से बच्चों को खिलोैने दिये। शहर के मुख्य मार्ग बाजार से होते हुये जगदीश स्वामी मंदिर चौराहा तक काफी संख्या में व्यापारी व अनय लोग सम्मलित हुये।

Created On :   25 May 2022 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story