- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- संकट काल में मदद पहुँचाने आगे आया...
संकट काल में मदद पहुँचाने आगे आया कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम
पूरे दिन घनघनाता है फोन, अधिकारियों से बात करके लोगों की समस्या का किया जा रहा समाधान
डिजिटल डेस्क जबलपुर । आपदा की इस घड़ी में जब लोग परेशान हैं और उन्हें कहीं से कोई मदद या फिर सही जानकारी देने वाला नहीं मिलता ऐसे में कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम में पदस्थ कर्मचारी आगे आये हैं। जैसे ही किसी का फोन पहुँचता है तत्काल ही अधिकारियों से संपर्क बनाकर लोगों को सहयोग किया जा रहा है। पूरे दिन कंट्रोल रूम का फोन घनघनाता रहता है और कोशिश यह की जाती है कि हर किसी को यहाँ से सहायता मिले। ऐसा ही एक फोन पहुँचा कि उनके पिता गैलेक्सी अस्पताल में भर्ती हैं और अब उन्हें िडस्चार्ज कराया गया है तो उनसे 2 लाख 70 हजार रुपये का बिल माँगा जा रहा है। 1 लाख 30 हजार वे जमा कर चुके हैं। अधिकारियों को बताया गया तो उन्होंने मौके पर पहुँचकर अस्पताल प्रबंधन और मरीज के परिजनों से बात की और समस्या का समाधान कराया। कंट्रोल रूम में इसके साथ ही प्रतिदिन कई फोन अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, आईसीयू बेड, रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं अन्य मदद के लिए आते हैं। नोडल अधिकारी सृष्टि प्रजापति के निर्देश पर कर्मी 24 घंटे यहाँ काम कर रहे हैं। जबलपुर के साथ ही आसपास के जिलों से भी फोन पहुँचते हैं जिनकी भी हरसंभव मदद की जाती है। कंट्रोल रूम में फिलहाल उमाशंकर अवस्थी, अनिल मरावी, उमेश यादव, राकेश मून के साथ ही आधा दर्जन कर्मचारी तैनात रहते हैं।
Created On :   26 April 2021 4:09 PM IST