- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कलेक्टर की हिदायत- फैक्टरी से निकले...
कलेक्टर की हिदायत- फैक्टरी से निकले ऑक्सीजन सिलेंडर सीधे अस्पताल ही पहुँचें

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के दौरान मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है इसके अलावा भी अन्य पेशेंट को ऑक्सीजन की जरूरत होती है। इसलिये इस बात का ध्यान रखें कि जो सिलेंडर फैक्टरी से अस्पताल के िलये निकल रहे हैं वे सीधे अस्पताल ही पहुँचें। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने यह हिदायत देते हुए रिछाई की ऑक्सीजन उत्पादन इकाई पर नजर रखने के निर्देश दिये। कलेक्टर गुरुवार की शाम को औद्योगिक क्षेत्र रिछाई स्थित आदित्य एयर प्रोडक्ट का निरीक्षण करने पहुँचे। उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति में मेडिकल सेक्टर को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुये शासकीय हो या निजी किसी भी अस्पताल को ऑक्सीजन की आपूर्ति में रुकावट नहीं आनी चाहिये। कलेक्टर ने उत्पादन और भंडारण क्षमता का जायजा भी लिया।
प्राइवेट अस्पतालों में चल रहे कोरोना मरीजों के इलाज पर रखें नजर
प्राइवेट अस्पतालों में जो मरीज ईलाज करा रहे हैं उन पर नजर रखी जाए। यह निर्देश कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना मरीजों के उपचार पर मॉनीटरिंग के लिए नियुक्त किए गए मेडिकल कालेज के वरिष्ठ चिकित्सकों की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन संबंधित अस्पतालों में जाएँ और कोरोना के प्रत्येक प्रकरण की समीक्षा करें। साथ ही निजी अस्पतालों में भर्ती गंभीर कोरोना मरीजों के उपचार पर भी विशेष ध्यान दें। बैठक में सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया, मेडिकल कालेज के पल्मोनरी मेडिकल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र भार्गव भी मौजूद रहे।
Created On :   4 Sept 2020 6:45 PM IST