अधिकारियों की लापरवाही पर भड़के कलेक्टर ; टीएल बैठक में कहा- समय पर क्यों नहीं हो रहा काम

Collectors raging at officers negligence; Tl said in the meeting - Why is the work not being done on time
अधिकारियों की लापरवाही पर भड़के कलेक्टर ; टीएल बैठक में कहा- समय पर क्यों नहीं हो रहा काम
अधिकारियों की लापरवाही पर भड़के कलेक्टर ; टीएल बैठक में कहा- समय पर क्यों नहीं हो रहा काम

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  कलेक्ट्रेट में आयोजित समय सीमा बैठक में सोमवार को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि हर बार हिदायत देने के बाद भी अधिकारी अपने काम में बदलाव नहीं कर रहे हैं। सीएम हैल्पलाइन सहित लंबित प्रकरणों की शिकायतों का निराकरण नहीं हो रहा है। अधिकारी काम से पल्ला झाड़ रहे हैं और अपनी कमियों को छोटे कर्मचारियों पर थोप रहे हैं। अब यह सब बर्दाश्त नहीं होगा। अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी, गलती होने पर उन्हें ही परिणाम भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि टीएल बैठक में कई अधिकारी ऐसे हैं जो खुद उपस्थित न होकर अपने अधीनस्थों को बैठक में भेज देते हैं। इसे भी अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने कई अधिकारियों की जमकर खिंचाई की और चेतावनी दी कि जो काम कहा जा रहा है उसे समय पर पूरा करें। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत जितने भी आवेदन आए हैं उन्हें रिजेक्ट न करें, उन्हें स्वीकृत करें और प्रगति लाएँ। साथ ही आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत सभी पात्र व्यक्तियों के कार्ड प्राथमिकता से बनाने के लिए कहा। सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों में यदि समस्या का निराकरण नहीं कर पाते हैं तो उच्च अधिकारी को बताएँ चुपचाप प्रकरण रखकर न बैठें। इस दौरान अपर कलेक्टर संदीप जीआर, हर्ष दीक्षित, राजेश बाथम और बीपी द्विवेदी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
सिविल सर्जन की एक वेतन वृद्धि रोकी जाएगी
टीएल प्रकरणों की समीक्षा के दौरान बैठक में अनुपस्थित रहने व लंबित शिकायतों का निराकरण न करने पर कलेक्टर ने  सिविल सर्जन सीबी अरोरा की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। डिप्टी कमिश्नर कॉमर्शियल टैक्स, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जल संसाधन विभाग तथा पीएमजीएसवाई के अधिकारी भी उपस्थित नहीं हुए, इस पर उन्होंने इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 
ड्यूटी लगी है तो व्यवस्था देखें
कलेक्टर ने खरीफ उपार्जन की समीक्षा कर कहा कि सभी पंजीकृत किसानों को एसएमएस चले जाएँ और समितियों में बारदानों की समस्या न हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उपार्जन के लिए जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे समितियों में जाकर व्यवस्था देखें और यदि कहीं कुछ कमी नजर आती है तो संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को अवगत कराएँ और समस्या का समाधान करें।

Created On :   22 Dec 2020 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story