बुजुर्गों का हाल जानने पहुँचे कलेक्टर, वृद्धाश्रम में हों बेहतर सुविधाएँ

प्रस्ताव तैयार कर सुधार करने के दिए निर्देश बुजुर्गों का हाल जानने पहुँचे कलेक्टर, वृद्धाश्रम में हों बेहतर सुविधाएँ

डिजिटल डेस्क जबलपुर। विश्व रेडक्रॉस दिवस पर बाजनामठ स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी भी वहाँ पहुँचे और उन्होंने बुजुर्गों का हाल जाना और पूछा कि यहाँ किसी तरह की परेशानी तो नहीं है। इस दौरान उन्होंने निराश्रित वृद्धाश्रम में निवासरत अंत:वासियों के बारे में जानकारी लेकर वृद्धाश्रम के जीर्णोद्धार एवं अन्य सुविधाओं के लिये प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।
चिकित्सों द्वारा जाँच कर वृद्धजनों को दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं। इससे पहले कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ रेडक्रॉस सोसायटी के संस्थापक सर हेनरी ड्यूनॉट के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप ्रज्जवलित कर किया गया। कलेक्टर ने शिविर की शुरुआत में स्वयं रक्तदान कर अन्य लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया। उसके बाद जिला रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष सौरभ बड़ेरिया एवं नीरज वर्मा ने भी रक्तदान किया। इस दौरान मप्र जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार, सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित, डॉ. राजीव सक्सेना, आकांक्षा शुक्ला, सुनील गर्ग आदि उपस्थित रहे। शिविर में विक्टोरिया अस्पताल की प्रभारी ब्लड बैंक डॉ. अमिता जैन एवं स्टाफ द्वारा रक्त संग्रहित किया गया।

 

Created On :   8 May 2022 10:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story