कॉलेज एडमिशन -  तकनीकी गड़बडिय़ों के कारण पहले चरण में स्टूडेंट्स हो रहे परेशान

College Admission - Due to technical glitches, students are getting upset in the first phase
कॉलेज एडमिशन -  तकनीकी गड़बडिय़ों के कारण पहले चरण में स्टूडेंट्स हो रहे परेशान
कॉलेज एडमिशन -  तकनीकी गड़बडिय़ों के कारण पहले चरण में स्टूडेंट्स हो रहे परेशान

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कॉलेजों में ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। इस प्रक्रिया में विद्यार्थियों को तकनीकी गड़बडिय़ों का सामना करना पड़ रहा है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थी बिना च्वॉइस फिलिंग के फॉर्म लॉक कर रहे हैं। जिससे रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन दस्तावेज सत्यापनों तक नहीं पहुँच पा रहे हैं। इधर विद्यार्थियों की समस्याओं को सुलझाने वाला कोई नहीं है। पिछले साल च्वॉइस फिलिंग में 10 कॉलेज चुन सकते थे विद्यार्थी  6 सत्र 2021-22 में ऑनलाइन-ऑफलाइन प्रवेश को लेकर नियमों में संशोधन किया गया है। पिछले साल जहाँ विद्यार्थी च्वॉइंस फीलिंग के दौरान दस कॉलेज चुन सकते थे, वहीं अब नए नियमों के मुताबिक अब सिर्फ सात कोर्सेस व कॉलेज के बारे में छात्र-छात्राओं को बताना है। यह बदलाव विभाग ने इसलिए किया है ताकि सभी छात्र-छात्राओं को अपने पसंदीदा कॉलेज मिल सकें।  इस बार रजिस्ट्रेशन के दौरान ही विद्यार्थियों को एक हजार रुपए फीस जमा करनी है।  कॉलेज आवंटित होने के बाद छात्र-छात्राओं को फीस भरने के लिए नहीं जाना है। शेष राशि कॉलेज शुरू होने के बाद जमा करवा दी जाएगी। 
 

Created On :   6 Aug 2021 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story