- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 20 अक्टूबर से खुलेंगे कॉलेज, दोनों...
20 अक्टूबर से खुलेंगे कॉलेज, दोनों टीके वालों को ही कक्षा में मिलेगा प्रवेश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के कॉलेज 20 अक्टूबर से फिर शुरू होंगे हालांकि फिलहाल वही छात्र कक्षा में मौजूद रह सकेंगे जिन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के दोनों टीके लग चुके हैं। उच्च व तकनीकी शिक्षामंत्री उदय सामंत ने बुधवार को यह घोषणा की। मंत्रालय में पत्रकारों से बातचीत में सामंत ने कहा कि राज्य के सभी अकृषि विश्वविद्यालय, स्वयं वित्त पोषित विश्वविद्यालय और उनसे संबंधित कॉलेजों में 20 अक्टूबर से नियमित कक्षाएं शुरू करने को मंजूरी दे दी गई है।
सामंत ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दोनों टीके लेने वाले छात्र/छात्राएं विश्वविद्यालय और कॉलेज में जाकर कक्षाओं में उपस्थित रह सकते हैं। जिन विद्यार्थियों को अभी टीके नहीं लगे हंज उनके टीकाकरण के लिए विश्वविद्यालय, संबंधित संस्थाओं के प्रमुखों और कॉलेज प्रिंसिपल के साथ स्थानीय जिला प्रशासन विशेष मुहिम शुरू करेगा। इस मुहिम में 18 साल से ज्यादा आयु के विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का भी टीकाकरण किया जाएगा। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की मौजूदगी सिर्फ 50 फीसदी होगी या सभी को कक्षा में उपस्थित रहने की इजाजत दी जाएगी इसका फैसला स्थानीय प्रशासन और विश्वविद्यालय को मिलकर करना होगा। स्थानीय प्रशासन विश्वविद्यालय और कॉलेजों के लिए आदर्श परिचालन संहिता (एसओपी) तय कर उन्हें इससे अवगत कराएगा।
मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा जारी दूसरे दिशानिर्देशों का भी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को पालन करना होगा। जो विद्यार्थी कॉलेज नहीं आ पाएंगे उनके लिए ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा भी सुनिश्चित करनी होगी। हॉस्टल भी चरणबद्ध तरीके से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। मुंबई महानगर क्षेत्र में विद्यार्थियों को लोकल ट्रेनों में यात्रा की इजाजत देने का प्रस्ताव भी मुख्य सचिव के पास भेजा जाएगा। सामंत ने अपील की है कि विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी जल्द टीकाकरण करा लें।
Created On :   13 Oct 2021 8:30 PM IST