20 अक्टूबर से खुलेंगे कृषि कॉलेज, अब नियमित कक्षाएं शुरु

Colleges will open from October 20, regular classes will start
20 अक्टूबर से खुलेंगे कृषि कॉलेज, अब नियमित कक्षाएं शुरु
मंजूरी 20 अक्टूबर से खुलेंगे कृषि कॉलेज, अब नियमित कक्षाएं शुरु

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के सभी कृषि विश्वविद्यालय और उससे संलग्न सरकारी तथा निजी गैर अनुदानिक विद्यालय और महाविद्यालयों की नियमित कक्षाएं बुधवार, 20 अक्टूबर से शुरू करने की मंजूरी दी गई है। मंगलवार को प्रदेश के कृषि मंत्री दादाजी भुसे ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कृषि विद्यालय अथवा महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में आने वाले 18 साल से अधिक आयु वाले सभी विद्यार्थियों को कोरोना टीके की दोनों खुराक लेना आवश्यक होगा। जो विद्यार्थी प्रत्यक्ष रूप में महाविद्यालय में उपस्थित नहीं रह पाएंगे उनके लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बुधवार से राज्य के गैर कृषि विश्वविद्यालयों-कालेजों को खोलने की घोषणा पहले ही हो चुकी है।  

भुसे ने कहा कि कृषि विश्विद्यालयों को 50 प्रतिशत अथवा उससे अधिक क्षमता से कक्षाएं शुरू करने के लिए स्थानीय प्रशासन से चर्चा करके फैसला लेना होगा। उसके आधार पर महाविद्यालयों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करें। छात्रावास चरण बद्ध तरीके से शुरू किए जाएं। भुसे ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है उनके लिए जिला प्रशासन की मदद से टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चला जाए। शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाए। भुसे ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए कृषि विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और विद्यार्थियों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए अलग-अलग आदेशों का पालन करना होगा। 

Created On :   19 Oct 2021 8:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story