- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेलिंग से टकराकर दो हिस्सों में...
रेलिंग से टकराकर दो हिस्सों में बँटा हाईवा पुलिया के नीचे गिरा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित सूरतलाई के पास सुबह 4 बजे के करीब कटंगी से गिट्टी लोड कर शहर आ रहा हाईवा रेलिंग से टकराकर पुलिया के नीचे गिर गया। वाहन इतनी तेज गति से भाग रहा था कि रेलिंग से टकराने से दो हिस्सों में बँट गया था। वहीं हादसे में वाहन का कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है।
सूत्रों के अनुसार सूरतलाई के पास हुए हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस को बताया गया कि हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 3797 सुबह 4 बजे के करीब रेलिंग से टकराया और पुलिया के नीचे गिर गया। हाईवा के रेलिंग से टकराने पर जोरदार धमाका हुआ जिसे सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गये और हादसे की जानकारी लगने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची तो देखा कि पुलिया की रेलिंग टूटी हुई थी और पुलिया के नीचे हाईवा बिखरा हुआ पड़ा था। हाईवा का कुछ हिस्सा पुलिया पर लटका हुआ था वहीं बाकी नीचे पड़ा हुआ था और कंडक्टर उसमें दबा हुआ था। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने कंडक्टर को बमुश्किल बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जाँच के दौरान पता चला कि हाईवा में दबा व्यक्ति बबलू उर्फ सचिन ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी पोनिया था जो हाईवा का कंडक्टर बताया जा रहा है।
क्रेन से हटाया गया हाईवा
घटना के बाद पुलिस ने पुलिया पर आवागमन अवरुद्ध होता देख तत्काल क्रेन बुलाई और क्रेन से पुलिया के ऊपर फँसे हाईवा के हिस्से को पुलिया से हटवाया गया जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका। वहीं हादसे के बाद हाईवा में लोड गिट्टी आसपास बिखरी हुई पड़ी थी।
Created On :   15 Nov 2019 1:17 PM IST