छपारा में युवकों के दो गुट भिड़े, एक की मौत

collision between Two groups of youths in Chapara, one killed
छपारा में युवकों के दो गुट भिड़े, एक की मौत
छपारा में युवकों के दो गुट भिड़े, एक की मौत

 डिजिटल डेस्क सिवनी । छोटी सी बात किस तरह बड़ा रूप ले सकती है यह उस वक्त देखने मिल जब गत रात छोटी सी बात पर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ा कि बलवा हो गया और एक युवक की मौत हो गई । जिले के एनएच 7 में बसे छपारा में आपसी रंजिश में हुए विवाद और धारदार हथियार से हमले के बाद जहां एक घायल शख्स की मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं। एक घायल को छपारा में भर्ती कराए जाने की खबर मिल रही है। तीन घायलों को उपचार के जिला अस्पताल लाया गया। जहां एक शख्स की मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि युवकों के दो समूह आमने सामने आ गए। जिसके बाद अंकित, गोलू आदि नाम के युवकों ने दूसरे पक्ष के रोहित बंजारा देवेन्द्र नेताम, अमन श्रीवास्तव आदि पर हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और कई दूसरे लोगों से पूछताछ जारी है।
मामला पुरानी रंजिश का
मिली जानकारी के अनुसार मामला पुरानी रंजिश का है। दो पक्षों के बीच रविवार को माता मोहल्ला मे विवाद हुआ। जिसके बाद वहां से जारी विवाद के बाद ये युवा साकार सिटी पर मिले। बहस और विवाद के बाद किसी धारदार हथियार से दूसरे पक्ष के युवाओं पर हमला कर दिया गया। मिल रही प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपियों के नाम अंकित, गोलू आदि बताए जा रहे हैं।इस हमले में चार युवक घायल हो गए। जिसमें देवेन्द्र पिता रामजीवन नेताम, अमन श्रीवास्तव और रोहित बंजारा को फौरन ही गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में देवेन्द्र ने दम तोड़ दिया। वहीं अमन की हालत भी गंभीर है और उसे नागपुर रैफर किया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार छपारा पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं कई अन्य से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से परहेज कर रही है।

Created On :   26 March 2018 2:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story