- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वेटरनरी कॉलेज कैंपस में फिर दिखा...
वेटरनरी कॉलेज कैंपस में फिर दिखा तेंदुआ दहशत में कॉलोनीवासी,
वन विभाग की टीम ने किया निरीक्षण नहीं मिले पग मार्क, लोगों को सतर्क रहने की सलाह
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिविल लाइन स्थित वेटरनरी कॉलेज कैंपस में एक बार फिर से तेंदुए की दस्तक से दहशत का माहौल बन गया है। गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे वेटरनरी के मेन गेट के पास कुछ लोगों ने कुत्तों के झुंड को अजीबों-गरीब तरीके से भौंकता देखा और इसी दौरान सर्किट हाउस नंबर 1 से लगे गार्डन में पेड़ में तेजी से हलचल होने के बाद कुछ युवकों ने तेंदुआ होने की जानकारी दी। खबर फैलते ही वेटरनरी कैंपस के साथ आसपास रहने वालों में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और करीब एक घंटे के निरीक्षण के बाद टीम का कहना था कि तेंदुए की मौजूदगी के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। वन्य प्राणी रेस्क्यू दल का कहना था कि पेड़ पर चढऩे वाला जानवर बिल्ली भी हो सकता है, लिहाजा वन विभाग ने फिलहाल इसे अफवाह बताया है। हालाँकि पूर्व की घटना को ध्यान में रखते हुए कॉलोनीवासियों को सतर्क रहने की सलाह जरूर दी गई है। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व वेटरनरी कैंपस और सर्किट हाउस से लगे नंदी ग्राउंड के पास न्यूट्रिशन विभाग की बिल्डिंग में तेंदुआ दिखाई दिया था। वेटरनरी विवि के डीन डॉ. आरके शर्मा ने बताया कि सुबह के वक्त कैम्पस में तेंदुए के नजर आने की सूचना कर्मचारियों ने दी थी। वन विभाग की टीम को बताया गया जिसने जाँच की लेकिन तेंदुआ कहीं नजर नहीं आया है।
Created On :   15 Jan 2021 2:21 PM IST