- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लेबर चौक के खुले नाले को लेकर...
लेबर चौक के खुले नाले को लेकर कॉलोनीवासियों ने किया प्रदर्शन
मौके पर पहुँचे विधायक- बोले जल्द सुधार नहीं तो वे खुद ही बैठेंगे धरने पर, आयुक्त का भी आश्वासन- जल्द पूरा होगा निर्माण
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रानीताल-गढ़ा मार्ग पर लेबर चौक के बाएँ हिस्से में खुला नाला यातायात के लिहाज से खतरनाक साबित हो रहा है। करीब 200 मीटर के दायरे में नाले को कांक्रीट बनाया जाना है, यह कार्य कई सालों से अधूरा है। इसको लेकर बीते दिनों कार्य चालू हुआ भी तो उसे बंद कर दिया गया। रविवार को इसी समस्या को लेकर आसपास के कॉलोनी के प्रबुद्ध लोग सड़कों पर आ गए। प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठने की तैयारी कर ली। खबर पर विधायक विनय सक्सेना पहुंचे तो नागरिकों ने उन्हें भी घेर लिया। स्नेह नगर विकास समिति के सदस्यों और कॉलोनी के लोगों ने कहा कि लंबे अरसे से यह नाला क्षेत्र के लिए बड़ी मुसीबत बना हुआ है। नगर निगम सालों से इस हिस्से की ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है। आश्वासन पर लोग शांत हुए। लोगों ने खुले नाले के सामने लेबर चौक पर प्रदर्शन िकया और नारे भी लगाए। मौके पर पहुँचकर विधायक ने आश्वासन दिया कि यदि यह नाले का 18 मार्च तक कार्य आरंभ नहीं होता है तो वे स्वयं लोगों के साथ धरने पर बैठकर प्रदर्शन करेंगे। विधायक ने आयुक्त नगर निगम संदीप जीआर से चर्चा की जिस पर उन्होंने विधायक को भरोसा दिलाया कि कुछ दिनों के अंदर इस नाले का निर्माण पूरा कर दिया जाएगा। जनता को आगे परेशानी नहीं होगी। प्रदर्शन के समय समिति के विनोद दुबे, समीर हर्षे, रवि शर्मा, रूपकिशोर प्यासी, आरएस पाण्डेय, सुनील यादव, नितिन गुड्डू, अमित श्रीप्रकाश, संजू जैन, ओपी दवे, केके जैन, राजकुमार जैन, सचिन बाजपेई आदि अनेक लोग उपस्थित थे। समिति के श्री दुबे व श्री प्यासी ने कहा कि भास्कर ने हमारी वर्षो पुरानी पीड़ा व समस्या को उठाया है। इस पहल से निश्चित तौर पर जनता को राहत मिलेगी।
Created On :   15 March 2021 6:08 PM IST