जलसंपदा विभाग की प्रतियोगिता में विभाग की सफलता, सिंचाई प्रकल्प टीम का सराहनीय कार्य
डिजिटल डेस्क, बुलढाणा. यवतमाल में जलसंपदा विभागव्दारा आयोजित अमरावती विभागीय क्रीड़ा व सांस्कृतिक स्पर्धा में बुलढाणा जिले ने उत्कृष्ट कार्य किया है। प्रतियोगिता में बुलढाणा विभाग ने सफलता प्राप्त की। १४ व १५ जनवरी दौरान नेहरु क्रीड़ा संकुल, यवतमाल में जलसंपदा विभाग के अमरावती विभागीय क्रीडा व सांस्कृतिक प्रतियोगिता सोत्साह संपन्न हुई। बुलढाणा के अधीक्षक अभियंता, बुलढाणा सिंचाई प्रकल्प मंडल टीम ने कबड्डी, क्रिकेट, १०० मीटर, गायन तथा एकपात्री अभिनय प्रतियोगिता में सराहनीय कार्य किया। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रशांत राजगुरु, गौरव चव्हाण, मंजितसिंग राजपूत, राहुल येंडोले, अशोक सुभेदार, नंदकिशोर वानखेडे, सदानंद चापे, विनोद लांडे, संदीप इंगले, लक्ष्मण तायडे, संदीप सुसर व उदय उपाध्ये की टीम ने अंतिम सामने में अमरावती टीम को पराजीत कर विजय प्राप्त किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में शरद भारोटे, रोहन शेटे, प्रशांत पांडे, संदीप खरात, वसीम खान, जीवन सुरडकर, संदीप कंकाल, प्रवीण गिरी, विजय तुपकर, शुभम गवई, सचिन वानखेडे, मंगेश पवार, संजय चांदोडकर, दादाराव शेगोकार, गजानन खाडे, गोपाल राजपूत, गजानन खाडे की टीम ने यवतमाल टीम को पराजीत कर अंतिम सामने में विजय प्राप्त किया। वसीम खान ने १०० मीटर दौड में प्रथम क्रमांक प्राप्त किया। गायन तथा एकपात्री अभिनय में मंजीतसिंग राजपुत को विजेता घोषित किया गया। क्रीडा में भास्कर गावंडे, सचिन निखारे, मिलींद घोडेस्वार, भरत माघाडे, नितीन लोखंडे, समृध्दी राठोड, सचिन राऊत, किशोर लबडे, अंकुश गायकवाड, अतुल पाटील, श्रीराम जायभाये, रंजना जाधव, प्रल्हाद गोरे, प्रदीप पवार, रविंद्र पाटील आदि ने सहभाग दर्ज किया। अधीक्षक अभियंता सुनील चौधरी के मार्गदर्शन में संपन्न हुई प्रतियोगिता की सफलता के लिए समन्वय अधिकारी तथा सहायक अधीक्षक अभियंता तुषार मेतकर, कार्यकारी अभियंता अमोल चोपडे व प्रशांत संत, उपविभागीय अभियंता उन्मेश पाचपोर, श्रीशैल यमाजी, सुनिल नागपुरे, अधीक्षक देविदास वाकोडे ने प्रयास किए।
Created On :   19 Jan 2023 5:32 PM IST