कपड़े की दुकान पर वाणित्य कर की दबिश - रिकार्ड से ज्यादा मिला सामान, डेढ़ लाख की रिकवरी

Commercial tax raid on clothes shop - goods received more than record, recovery of one and a half million
कपड़े की दुकान पर वाणित्य कर की दबिश - रिकार्ड से ज्यादा मिला सामान, डेढ़ लाख की रिकवरी
कपड़े की दुकान पर वाणित्य कर की दबिश - रिकार्ड से ज्यादा मिला सामान, डेढ़ लाख की रिकवरी

डिजिटल डेस्क सतना। वाणिज्यिकर विभाग के एंटीएबीजन ब्यूरो की टीम ने  शहर के हनुमान चौक स्थित एक कारोबारी के प्रतिष्ठान में दबिश देकर करीब 4 घंटे तक कारोबार के रिकार्डों और स्टॉक की भौतिक जांच की। आधिकारिक जानकारी के अनुसार एंटीएबीजन ब्यूरो (एईबी) के ज्वाइंट कमिश्नर केएन मीणा के मार्गदर्शन ेमें वाणिज्य कर अधिकारी नवीन दुबे के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही अनमोल कलेक्शन में की गई। स्टॉक के भौतिक सत्यापन एवं सम्बंधित कारोबारी द्वारा उपलब्ध करवाए गए रिकार्डों की जांच किए जाने में अंतर पाए जाने पर सम्बंधित प्रतिष्ठान के मालिक से एईबी की टीम द्वारा पेनाल्टी सहित लगभग डेढ़ लाख रुपए की रिकवरी की गई है। 
स्टेट कर मुख्यालय से मिले थे कार्रवाई के आदेश
इन्हीं आधिकारि सूत्रों के मुताबिक उक्त प्रतिष्ठान संचालक द्वारा अंडर रेडीमेड कपड़ों का कारोबार किया जाता है। जिसके बारे में कारोबारी द्वारा अनियमितता किए जाने की शिकायत के आधार पर स्टेट कर मुख्यालय इंदौर के आयुक्त द्वारा ज्वाइंट कमिश्नर एंटीएबीजन ब्यूरो सतना केएन मीणा को कुछ दिन पहले आदेशित किया गया था। जिसके आधार पर गुरुवार को श्री मीणा के निर्देशन में उक्त कार्रवाई की गई। जिसमें राज्य कर अधिकारी नवीन दुबे के साथ सुरेश कुमार साकेत एवं मृत्युंजय तिवारी, राज्य कर निरीक्षक हेमंत रावटे शामिल रहे। 
 

Created On :   24 Jan 2020 9:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story