मुख्यालय में सफाई के हाल देखकर भड़के कमिश्नर

Commissioners furious after seeing the condition of cleanliness in the headquarters
मुख्यालय में सफाई के हाल देखकर भड़के कमिश्नर
मुख्यालय में सफाई के हाल देखकर भड़के कमिश्नर

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  निगमायुक्त मुख्यालय के हाल देखकर बिफर गए। परिसर में हर तरफ गंदगी नजर आ रही थी, स्वच्छता के फ्लैक्स गिरे पड़े थे और पान की पीकों से दीवारों पर कारीगरी दिख रही थी। प्रशासक कार्यालय की सीढिय़ों पर धूल की परत चढ़ी हुई थी और कचरा नजर आ रहा था। वाहन भी आड़े-तिरछे खड़े थे, जिससे ऐसा लग रहा था कि जैसे मुख्यालय में कोई नियम-कानून नहीं है। निगमायुक्त ने मौके पर उपस्थित गार्डों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि कोई पान-गुटखा खाते नजर आए, तो उसे पकड़कर हमारे कार्यालय लाओ और वाहनों को लाइन से लगवाया जाए। शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम के आने की आहट तो है, लेकिन अभी यह तय नहीं है कि टीम कब आएगी। इसे देखते हुए निगम में अंतिम दौर की तैयारियाँ चल रही हैं। इस तैयारी के बीच निगम मुख्यालय के ही हाल-बेहाल हैं, न तो परिसर में ठीक से सफाई हो रही है और न ही ऐसी कोई तैयारी दिख रही है कि परिसर को ठीक-ठाक किया जाएगा। 
गार्ड लगाए ताकि बेहतर हो माहौल 
 निगमायुक्त संदीप जीआर ने एक साथ मुख्यालय में 4 गार्डों को तैनात किया है, ताकि वे पान, गुटखा और बीड़ी-सिगरेट का सेवन करने वालों को रोक सकें, साथ ही परिसर में आड़े-तिरछे खड़े होने वाले वाहनों पर भी लगाम कस सकें।
 

Created On :   17 March 2021 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story