जहर पीकर कर ली खुदकुशी
डिजिटल डेस्क, लाखांदुर (भंडारा) घर में परिजन नहीं होने का लाभ उठाकर एक शराबी युवक ने जहर गटक कर खुदकुशी करने की घटना मंगलवार 28 फरवरी को दोपहर 1 बजे के दौरान सामने आयी है। मृतक का नाम स्थानीय सोनी निवासी सुरेश नीलकंठ वसाके (35) है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के मृतक युवक पिछले कुछ वर्षों से शराब का आदी था। हालांकि घटना के दिन दोपहर के दौरान घर में कोई नहीं होने पर युवक ने शराब के नशे में जहर गटक लिया। यह घटना युवक के बेटे सहित पड़ोसियों के ध्यान में आते ही युवक को इलाज के लिए स्थानीय लाखांदुर के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हुई। इस घटना में स्थानीय सोनी निवासी सुदाम वसाके (55) नामक मृतक युवक के चाचा की शिकायत एवं स्वास्थ परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर लाखांदुर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। इस मामले की आगे की जांच थानेदार रमाकांत कोकाटे के मार्गदर्शन में पुलिस हवालदार लोकेश वासनिक कर रहे हैं।
Created On :   2 March 2023 7:51 PM IST