आईआईटी की कक्षा में गाय घुसने के बाद समिति गठित- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Committee constituted after entering the cow in IITs class
आईआईटी की कक्षा में गाय घुसने के बाद समिति गठित- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
आईआईटी की कक्षा में गाय घुसने के बाद समिति गठित- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के पवई स्थित प्रतिष्ठत संस्थान आईआईटी की एक कक्षा में गाय के घुसने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अब इस संस्थान के अधिकारियों ने मनुष्य-जानवर के बीच संघर्ष के मामले पर गौर करने के लिए एक समिति गठित की है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में एक गाय को कक्षा में विचरण करते देखा जा सकता है। आईआईटी के एक प्रवक्ता ने कहा कि परिसर में ‘मानव बनाम जानवर के बीच के संघर्ष’ के मामले को देखने के लिए निदेशक ने एक समिति गठित की है। उन्होंने कहा किस समिति के सदस्य इस पर चर्चा कर रहे हैं और कोई भी कदम उठाने से पहले ये सदस्य मुंबई मनपा, एनजीओ और पशु विशेषज्ञों से सलाह-मशविरा करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि संबंधित वीडियो आईआईटी परिसर की ही है, इसकी वह पुष्टि नहीं कर सकते हैं। कैंपस के छात्र इन आवारा पशुओं से परेशान रहते हैं। 
 

Created On :   29 July 2019 8:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story