एचएससी वोकेशनल पाठ्यक्रम को लेकर बनी समिति करेगी सिफारिश 

Committee established on HSC Vocational Course
एचएससी वोकेशनल पाठ्यक्रम को लेकर बनी समिति करेगी सिफारिश 
एचएससी वोकेशनल पाठ्यक्रम को लेकर बनी समिति करेगी सिफारिश 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने एचएससी वोकेशलन पाठ्यक्रम के रूपांतर के संबंध में नीतिगत फैसला लेने के लिए समिति गठित की है। भाजपा के विधान परिषद सदस्य अनिल सोले की अध्यक्षता में गठित यह समिति इस बाबतअनी सिफारिश सरकार को देगी। इस समिति में भाजपा विधायक सुधाकर कोहले, विधान परिषद में राष्ट्रवादी कांग्रेस के सदस्य विक्रम काले, नागपुर विभाग से विधान परिषद सदस्य नागो गाणार, कोंकण विभाग से विधान परिषद सदस्य बालाराम पाटील, पुणे विभाग से विधान परिषद सदस्य दत्तात्रय सावंत, अमरावती विभाग से विधान परिषद सदस्य श्रीकांत देशपांडे को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। 

इसके अलावा कौशल्य विकास व उद्यमिता विभाग के सचिव असीम गुप्ता, नागपुर के वोकेशनल इन्स्ट्रक्टर टिचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, वर्धा स्थित महाराष्ट्र वोकेशनल टिचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित अन्य का सदस्य के रूप में समावेश किया गया है। इससे पहले प्रदेश के कौशल्य विकास व उद्यमिता मंत्री संभाजी पाटील-निलंगेकर की अध्यक्षता में 24 सिंतबर को हुई बैठक में समिति गठित करने का निर्णय लिया गया था। 

Created On :   22 Oct 2018 3:51 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story