- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एकमुश्त ऋण वापसी योजना तैयार...
एकमुश्त ऋण वापसी योजना तैयार सहकारिता आयुक्त की अध्यक्षता में बनी कमेटी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक और जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के बकाया कर्ज की वसूली के लिए एकमुश्त ऋण वापसी योजना तैयार करने हेतु राज्य के सहकारिता आयुक्त अनिल कवडे की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। गुरुवार को राज्य के सहकारिता विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार छह सदस्यों वाली इस समिति के सह अध्यक्ष शक्कर आयुक्त शेखर गायकवाड होंगे। इस समिति को रिजर्व बैंक और नाबार्ड द्वारा जारी विभिन्न परिपत्र का अध्ययन कर सहकारी संस्थाओं और अन्य कर्जदारों के लिए व्यापक एक मुश्त कर्ज वापसी योजना का मसौदा तैयार करना होगा। समिति को एक महीने के भीतर रिपोर्ट पेश करना होगा। राज्य सरकार के अनुसार राज्य के सहकारी चीनी कारखाना, सहकारी सूतमिल और अन्य सहकारी संस्थाओं को महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक और जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंकों के माध्यम से अवधि कर्ज दिया जाता है। सहकारी संस्थाओं से अपेक्षा होती है कि वह समय पर कर्ज वापस कर देंगी। लेकिन फिलहाल विभिन्न सहकारी संस्थाओं और अन्य कर्जदारों का कर्ज बढ़ गया है। सहकारी संस्थाओं द्वारा कर्ज वापस न करने से उन्हें नया कर्ज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसलिए सरकार ने सहकारी संस्थाओं के बकाया कर्ज लौटाने के लिए एकमुश्त कर्ज वापसी योजना बनाने के लिए समिति का गठन किया है।
Created On :   17 March 2022 8:45 PM IST