- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आठ करोड़ रुपए के फर्जी इनपुट टैक्ट...
आठ करोड़ रुपए के फर्जी इनपुट टैक्ट क्रेडिट मामले में कंपनी का मालिक गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे सेंट्रल जीएसटी आयुक्तालय ने नकली जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट मामले का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 8 करोड़ रुपए के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट मामले में पकड़ा गया आरोपी दहिसर इलाके में स्थित एक कंपनी का मालिक है। सीजीएसटी आयुक्त राजन चौधरी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर निर्माण सामग्री बेंचने वाली मेसर्स जेजे लाइम डिपो के खिलाफ जांच शुरू की गई थी। इससे खुलासा हुआ कि कंपनी ने अपने वित्तीय रिकॉर्ड में 8 करोड़ 5 लाख रुपए के इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा किया था लेकिन छानबीन में खुलासा हुआ कि कंपनी का दावा झूठा था। यही नहीं कंपनी ने दूसरी कंपनियों को भी बिना कोई समान भेजे कमीशन पर 40 करोड़ रुपए के फर्जी चालान जारी किए थे। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आयुक्त राजन चौधरी के मुताबिक वित्तवर्ष 2021-22 के दौरान सीजीएसटी ठाणे आयुक्तालय ने 1354 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी का पता लगाया है इस मामलों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर 34 करोड़ रुपए वसूले गए हैं।
Created On :   13 May 2022 9:07 PM IST