मोहम्मद गोरी से बीजेपी की तुलना, शिवसेना ने कहा - अब उखाड़ फेंकेगे

Comparing BJP with Mohammad Ghori, Shinsena said - it will be overthrown
मोहम्मद गोरी से बीजेपी की तुलना, शिवसेना ने कहा - अब उखाड़ फेंकेगे
मोहम्मद गोरी से बीजेपी की तुलना, शिवसेना ने कहा - अब उखाड़ फेंकेगे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा से नाराज हुई शिवसेना ने अपने मुखपत्र के जरिए उस पर तीखा हमला बोला है। ‘सामना’ के संपादकीय में भाजपा की तुलना 113वीं सदी के हमलावर मोहम्मद गोरी से की गई है। बता दें कि गोरी को कई बार हराने वाले पृथ्वीराज चौहान ने उसकी जान बख्श दी थी, लेकिन गोरी ने जीत के बाद पृथ्वीराज चौहान की हत्या कर दी थी। तल्ख तेवर दिखाते हुए संपादकीय में शिवसेना ने कहा है कि उसे चुनौती देने का साहस करने वाली भाजपा को वह उखाड़ फेंकेगी। जब सत्तारूढ दल के नेता बच्चे थे, तब शिवसेना के सहयोग से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन बना था। संपादकीय में आगे लिखा गया है कि मोहम्मद गोरी ने भारत में इस्लामी शासन की नींव रखी और हिंदू शासक पृथ्वीराज चौहान कई युद्ध लड़े। युद्ध के बाद चौहान ने हमेशा उसे बख्श दिया लेकिन गोरी ने युद्ध जीता तो उसने पृथ्वीराज चव्हाण को मार डाला।

भाजपा का नाम लिए बिना संपादकीय में कहा गया है कि महाराष्ट्र में शिवसेना ऐसे कृतघ्न लोगों को कई बार माफ कर चुकी है लेकिन वे हमारी पीठ में छूरा घोंपना चाहते हैं। पार्टी ने इस बात पर  नाराजगी जताई है कि शिवसेना को संसद के दोनों सदनों में विपक्ष की ओर सीटें दी गईं हैं। केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा था कि ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि शिवसेना के अरविंद सावंत ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है और पार्टी महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए राकांपा और कांग्रेस के साथ संपर्क में है। लेकिन शिवसेना को यह बात पसंद नहीं आई।

पार्टी ने कहा है कि यह अहंकार की राजनीति के पतन की शुरूआत है। हम वादा करते हैं कि एक दिन हम आपको जड़ से उखाड़ देंगे क्योंकि आपने हमें चुनौती दी है। संपादकीय में सवाल किया गया है कि क्या भाजपा ने जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की पीडीपी या बिहार में नीतीश कुमार के जेडीयू से गठबंधन करने से पहले राजग से इजाजत ली थी। सभी को पता है कि नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी आलोचना की थी।

 

Created On :   19 Nov 2019 8:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story