जावेद अख्तर के खिलाफ दर्ज हो गई है एफआईआर

Comparison of RSS with Taliban - FIR has been registered against Javed Akhtar
जावेद अख्तर के खिलाफ दर्ज हो गई है एफआईआर
RSS की तालिबान से तुलना जावेद अख्तर के खिलाफ दर्ज हो गई है एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना तालिबान से करने को लेकर मुंबई पुलिस ने गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ असंज्ञेय अपराध (एनसी) की प्राथमिकी दर्ज की है। वकील संतोष दूबे की शिकायत पर मुलुंड पुलिस स्टेशन में अख्तर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आईपीसी की धारा 500 के तहत मानहानि के आरोप में पुलिस ने एनसी दर्ज की है। एडवोकेट दुबे ने पिछले महीने अख्तर को नोटिस भेजा था, जिसमें उन्होंने मांग की थी कि वे आरएसएस को लेकर दिए गए अपने गलत और मानिहानिपूरण बयान को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दुबे ने कहा कि अख्तर ने समय बीत जाने के बावजूद अपने बयान को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगी इसीलिए वे उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत करने को मजबूर हुए।

दुबे ने कहा कि वे आगे कानूनी कार्रवाई के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में दुबे ने कहा है कि उन्होंने एक निजी चैनल को दिया गया अख्तर का इंटरव्यू देखा, जिसमें उन्होंने कहा कि वे एक जैसे लोग हैं केवल नाम अलग हैं। जो आरएसएस, वीएचपी, बजरंग दल जैसे संगठनों का समर्थन करते हैं उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए। उन्होंने कहा था कि तालिबान और इन संगठनों की मानसिकता एक है। दुबे का दावा है कि अख्तर ने यह बयान आम लोगों में आरएसएस की छवि खराब करने के मकसद से दिया है।  


 

Created On :   4 Oct 2021 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story