फर्जी कागजात के आधार पर 11 करोड़ 66 लाख रुपए का ले लिया मुआवजा

Compensation of Rs 11 crore 66 lakh taken on the basis of fake documents
फर्जी कागजात के आधार पर 11 करोड़ 66 लाख रुपए का ले लिया मुआवजा
एफआईआर दर्ज फर्जी कागजात के आधार पर 11 करोड़ 66 लाख रुपए का ले लिया मुआवजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जमीन अधिग्रहण के दौरान फर्जी कागजात के आधार पर 11 करोड़ 66 लाख रुपए का मुआवजा ले लेने का एक मामला सामने आया है। घटना ठाणे जिले के भिवंडी इलाके का है। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शिकायत के मुताबिक मुंबई और वडोदरा के बीच बन रहे एक्सप्रेस वे के लिए जमीन अधिग्रहण का काम जारी है। भिवंडी तालुका के नंदीठाणे गांव में भी राजस्व विभाग के अधिकारियों ने आठ लोगों की जमीन का अधिग्रहण किया। दस्तावेज जमा करने वालों को भिवंडी उप विभागीय कार्यालय ने भुगतान भी कर दिया। लेकिन छानबीन में पता चला कि कुछ लोगों ने फर्जी आधारकार्ड और पैन कार्ड जमा किए हैं और इन लोगों को 11 करोड़ 66 लाख रुपए का भुगतान भी कर दिया गया है। राजस्व विभाग के अधिकारियों की शिकायत के आधार पर शांतिनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

ठाणे मनपा आयुक्त के नाम पर ठगी की कोशिश

ठाणे महानगर पालिका आयुक्त डॉ बिपिन शर्मा के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट बनाकर उनके जान पहचान के लोगों से पैसे ऐंठने की कोशिश हुई है। अज्ञात आरोपी ने शर्मा के फर्जी एकाउंट से संपर्क कर कई नगरसेवकों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों से जरूरत के नाम पर पैसे मांगे। आरोपी ने प्रोफाइल पर शर्मा की तस्वीर लगा रखी थी जिससे फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करते समय लोगों को शक नहीं हुआ। लेकिन पैसे मांगे जाने के बाद कई लोगों ने शर्मा को फोन किया तब उन्हें मामले की जानकारी हुई। 

Created On :   27 April 2022 9:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story