डेढ़ माह बाद हुई शिकायत,अपराध दर्ज,आरोपी गिरफ्तार  

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
स्कूल में शिक्षक ने की छात्रा से छेडख़ानी डेढ़ माह बाद हुई शिकायत,अपराध दर्ज,आरोपी गिरफ्तार  

डिजिटल डेस्क,सतना। उचेहरा थाना क्षेत्र में शिक्षा के मंदिर और गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक शिक्षक पर नाबालिग छात्रा से छेडख़ानी का आरोप लगा है। पुलिस ने शिकायत मिलते ही अपराध दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया है। टीआई डीआर शर्मा ने बताया कि 15 वर्षीय पीडि़ता शासकीय हाई स्कूल बिहटा में 9वीं कक्षा की छात्रा है, जहां लगभग डेढ़ माह पहले आरोपी शिक्षक लालमन चौधरी 55 वर्ष, के द्वारा उसके साथ अश्लील हरकत की गई और जब पीडि़ता ने विरोध किया तो आरोपी ने बुरी तरह से डरा-धमकाकर चुप करा दिया।

पीडि़ता नहीं जा रही थी स्कूल

इस घटनाक्रम से घबराकर छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया। परिजनों की डांट-फटकार के बावजूद वह पढ़ाई करने को राजी नहीं हुई। काफी कोशिशों के बाद पीडि़ता ने मां को आपबीती सुनाई, लेकिन लोक-लाज के डर से दोनों पुलिस तक नहीं पहुंचीं। किसी तरह यह बात उसकी छोटी बहन को पता चल गई, जिसने घर के बाकी सदस्यों को जानकारी दे दी। तब जाकर 11 दिसंबर की दोपहर को मामला थाने पहुंचा, जहां आईपीसी की धारा 354, 506 एवं पाक्सो एक्ट की धारा 6/7 का अपराध दर्ज करने के साथ ही आरोपी शिक्षक लालमन चौधरी को  गिरफ्तार कर लिया गया।

Created On :   12 Dec 2022 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story