- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नागपुर में वकील की पिटाई मामले की...
नागपुर में वकील की पिटाई मामले की सीएम-गृहमंत्री से शिकायत, आरटीआई से मिले सीसीटीवी फुटेज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर के लकड़गंज पुलिस स्टेशन में पुलिसवालों द्वारा एडवोकेट अंकिता शाह की पिटाई के मामले में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृहमंत्री अनिल देशमुख को पत्र लिखकर इसके लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गलगली ने मामले में नागपुर के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार को भी पत्र लिखा है।
गलगली ने पत्र में लिखा है कि इसी साल 25 मार्च को वकील अंकित शाह की लकडगंज पुलिस स्टेशन में पिटाई की गई। दो अक्टूबर को सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत जो सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराई गई है, उससे भी इसकी पुष्टि होती है। शाह ने भी इस मामले में शिकायत की है ऐसे में दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। नागपुर की रहने वाली शाह आरटीआई कार्यकर्ता हैं और आवारा कुत्तों के अधिकारों के लिए लड़ती हैं।
गलगली के मुताबिक सीसीटीवी में जो दिख रहा है, उसमें सभी अधिकारी दरवाजे पर दिखाई रहे हैं और शाह के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। अंकिता को जिस तरह पुलिस अधिकारी पीट रहा है, वह निंदनीय है। यह सरासर कानून का उल्लंघन है। गलगली ने लिखा है कि आज आम नागरिक क्यों पुलिस स्टेशन में जाने से डरता है और उनसे पुलिस स्टेशन में कैसा व्यवहार किया जाता है। इस घटना से यह स्पष्ट हो जाता है। गलगली के मुताबिक अगर मामले में दोषियों को कड़ी सजा दी जाती है, तो दूसरे पुलिस स्टेशनों में तैनात पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी इससे सबक लेंगे और भविष्य में पुलिस स्टेशनों में ऐसी घटनाएं नहीं होंगी।
Created On :   6 Oct 2020 6:56 PM IST