- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जनवरी तक पूरा करें पोहरादेवी के...
जनवरी तक पूरा करें पोहरादेवी के संग्रहालय का काम, राठोड का निर्देश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वाशिम के मानोरा तहसील के सतगुरु श्री सेवालाल महाराज तीर्थक्षेत्र पोहरादेवी के विकास प्रारूप के तहत बनाए जाने वाले भव्य संग्रहालय का काम जनवरी तक पूरा करें। बुधवार को प्रदेश के अन्न औषधि प्रशासन मंत्री संजय राठोड ने संबंधित अफसरों को यह निर्देश दिए हैं। बुधवार को मंत्रालय में हुई समीक्षा बैठक में वाशिम के जिलाधिकारी शण्मुगराजन एस सहित विभिन्न विभागों को वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में पोहरादेवी तीर्थक्षेत्र परियोजना के तहत बनाए जाने वाले संग्रहालय के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। मंत्री ने संग्रहालय का काम जनवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए। राठोड ने कहा कि पंजाब ‘विरासत-ए-खालसा’ की तर्ज पर बनाया जा रहा वाशिम का संग्रहालय विश्वभर के पर्यटकों और आंगतुकों के आकर्षण का केंद्र साबित होगा। उन्होंने बताया कि संग्रहालय में बंजारा समाज के पारंपरिक, सांस्कृतिक और जनजीवन का एकत्रित संग्रह होगा। बंजारा समाज की उत्पत्ति, प्राचीन बस्तियां, जलपरिवहन, बैलगाड़ी यातायात, विवाह विधि व अन्य सामाजिक समारोह की सचित्र जानकारी दृश्य-श्रव्य माध्यम से प्रदर्शित की जाएगी। बैठक के दौरान परियोजना के लिए सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने, अंतर्गत विद्युतीकरण, गैलरी डिजाइन, टैंकर, केसुला वन उद्यान, वाई-गोल-पोहरा-उमरी राष्ट्रीय महामार्ग, बोटैनिकल गार्डन आदि कामों के बारे में चर्चा हुई।
Created On :   7 Sept 2022 9:20 PM IST