- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तंग गली में अवैध रूप से बनाया जा...
तंग गली में अवैध रूप से बनाया जा रहा था कॉम्प्लेक्स
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गुप्तेश्वर में माफिया टिंकू सोनकर का अवैध निर्माण को ढहाने की कार्यवाही के अलावा जिला प्रशासन द्वारा आज जवाहरगंज वार्ड में एक तंग गली में अवैध रूप से बनाये जा रहे मार्केट कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त करने की कार्यवाही भी प्रारम्भ की गई । तहसीलदार आधारताल राजेश सिंह के अनुसार सराफा चौक के समीप महेश साइकिल वाली इस गली में सूर्यकांत छनिया द्वारा नगर निगम तथा नगर एवं ग्राम निवेश के नियमों का उल्लंघन कर मात्र 6 फीट के रास्ते पर शॉपिंग कांप्लेक्स का निर्माण किया था, जबकि इसके लिए अनिवार्य चौड़ाई 12 मीटर निर्धारित है । उन्होंने बताया कि निर्माण को प्रथम दृष्टया अवैध पाए जाने के कारण आयुक्त नगर निगम द्वारा संपूर्ण सुनवाई के उपरांत अतिरिक्त निर्माण को ढहाने का आदेश पारित किया गया था । इसी क्रम में आज रविवार को एसडीएम आधारताल नम: शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई । सूर्यकांत छनिया द्वारा इसके अतिरिक्त नगर निगम की अनुज्ञा के बगैर बेसमेंट का भी निर्माण किया गया है द्य कार्यवाही में सीएसपी कोतवाली, नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल एवं नगर निगम का अमला मौके पर मौजूद है । कार्यवाही अभी भी जारी है ।
Created On :   26 Sept 2021 6:53 PM IST