- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मरीज से कम्पाउण्डर ने की छेड़छाड़,...
मरीज से कम्पाउण्डर ने की छेड़छाड़, सीएस ने बनाई 3 सदस्यीय जांच टीम

डिजिटल डेस्क सतना। सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय जिला चिकित्सालय के दंतरोग विभाग में महिला मरीज से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा कि सिविल सर्जन डॉ. रेखा त्रिपाठी ने जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित कर दी। उधर, फरियादी लड़की की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की 376 (3) एवं पाक्सो की धारा 5/6 के तहत आरोपी सुशील सेन के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामला पंजीबद्ध कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
क्या है पूरा मामला
हासिल जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने सिविल सर्जन को इस आशय की लिखित शिकायत दी कि जांच के बहाने दंतरोग विभाग में ड्यूटी पर तैनात कम्पाउण्डर ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की। फरियादी ने कहा कि सुबह पौने 10 बजे के करीब दंतरोग चिकित्सक डॉ. अफसर अली को बेटी का चेकअप कराने पहुंचा तो उन्होंने ब्लड टेस्ट कराने की सलाह दी। ब्लड टेस्ट कराने के बाद दोपहर बाद रिपोर्ट मिली। इसके बाद जब ओपीडी पहुंचा तो डॉ. अली की जगह डॉ. देवेश गौतम ड्यूटी पर थे। डॉ. गौतम ने सलाह दी कि जिस डॉक्टर ने मिले थे वही उपचार बताएंगे। इतना कहकर वो चले गए। इस बीच केबिन में मौजूद कम्पाउण्डर ने जांच के बहाने बेटी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
दल में 2 डॉक्टर, मैट्रन शामिल
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि फरियादी की लिखित शिकायत पर सीएस ने मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम में शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कारखुर, स्त्रीरोग चिकित्सक डॉ. भूमिका जगवानी एवं हॉस्पिटल की मैट्रन सीमा वर्मा को शामिल किया गया है। टीम को निर्देश दिया गया है कि 3 दिनों में वो अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंपेंगे।
Created On :   6 April 2022 11:07 PM IST