सतना नदी में मिला कम्प्यूटर ऑपरेटर का शव- परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

Computer operator dead body found in Satna river
सतना नदी में मिला कम्प्यूटर ऑपरेटर का शव- परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
सतना नदी में मिला कम्प्यूटर ऑपरेटर का शव- परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

डिजिटल डेस्क सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत उचवा टोला के पास सतना नदी में कम्प्यूटर ऑपरेटर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक सोमवार शाम से लापता था जिसके परिजन ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। टीआई डा. राघवेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे उचवा टोला निवासी अजय हाथ-मुंह धोने के लिए नदी की तरफ गया था जहां एक लाश पानी में उतराती दिखाई दी तो उसने गुड्डा कुशवाहा नामक युवक को खबर दी जिसने   डायल 100 पर फोन किया तो एएसआई टीपी सिंह को मौके पर भेजा गया। उन्होंने अपनी टीम की मदद से शव बाहर निकलवाया, तब वहां मौजूद भीड़ में से कुछ लोगों ने चेहरा देखते ही मृतक की शिनाख्त परेश खरे पुत्र शिवशंकर खरे 25 वर्ष निवासी डिलौरा बाईपास थाना कोलगवां के रूप में कर ली। जिस पर पुलिस ने सूचना देकर परिजन को मौके पर बुलाया और पंचनामा बनाकर लाश जिला अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम करवाया।
ऑफिस से नहीं गया घर, चल रही थी तलाश
मौके पर पहुंचे परिजन से पूछतांछ में पता चला कि कलेक्ट्रेट में कार्यरत पिता ने एक साल पहले परेश की नौकरी मतदाता परिचय पत्र शाखा में कम्प्यूटर के पद पर लगवाई थी। वह प्रतिदिन पिता के साथ ही आता-जाता था, लेकिन 29 जनवरी को ऑफिस से निकलने के बाद कुछ काम की बात कहकर वहीं रूक गया था। लेकिन जब रात 10 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन फोन करने लगे, तब उसके तीनों नंबर बंद मिले। लिहाजा कलेक्ट्रेट समेत तमाम संभावित जगहों, दोस्तों, रिश्तेदारों के यहां तलाश की गई पर युवक की कोई खबर नहीं लगी।
जहर देकर मारने का संदेह
परिजन ने अज्ञात लोगों पर शराब पिलाने के बहाने परेश को बुलाकर जहर देकर हत्या करने का संदेह जताया है। प्रथमदृष्टया युवक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं देखे गए। पुलिस को मृतक का मोबाइल और पर्स नहीं मिला, लेकिन तलाशी लेने पर पैंट की जेब में रखे 7 हजार रूपए बरामद हो गए। ऐसे में लूट के इरादे से हत्या की बात को खारिज कर दिया गया है। सवाल यही है कि युवक के पास कोई वाहन नहीं था फिर वह सतना नदी तक कैसे और किसके साथ पहुंचा। उसका मोबाइल गायब होना भी किसी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है।

 

Created On :   31 Jan 2018 1:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story