- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना के नए स्वरुप को लेकर...
कोरोना के नए स्वरुप को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक में चिंता, उठाए जाएंगे कदम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के नए अफ्रिकी वेरिएंट को लेकर सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में चिंता जताई गई। बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि विदेशों से आने वाले यात्रियों की जानकारी नियमित रुप से मिलती रहनी चाहिए जिससे संक्रमण फैलने से रोका जा सका। इसको लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करेंगे। मंत्रिमंडल की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि फ्रांस, जर्मनी, निदरलैंड, आस्ट्रीया जैसे यूरोपिय देशों में प्रतिदिन 30 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। ओमायक्रान वेरिएंट के 50 से ज्यादा म्यूटेशन हैं। फिलहाल आरटी पीसीआर जांच में इस वेरिएंट से संक्रमित होने की जानकारी नहीं मिल पाएगी। इस लिए फिलहाल मास्क लगाना बहुत जरुरी है। केंद्र सरकार ने 12 देशों के यात्रियों के लिए विमान में सवार होने से 72 घंटे पहला का आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट अनिवार्य किया है। यहां विमान से उतरने पर फिर से आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा। साथ ही सात दिनों तक क्वारेंटाईन भी रहना होगा।
बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि विदेशों से आने वाले यात्री सीधे मुंबई व महाराष्ट्र के किसी अन्य एयरपोर्ट पर उतरने की बजाय देश के अन्य एयरपोर्ट पर उतर कर घरेलू विमान सेवा अथवा रेल व सड़क मार्ग से महाराष्ट्र में आए तो उनकी जांच कैसे होगीॽ मंत्रिमंडल की बैठक में इस बारे मं प्रधानमंत्री से चर्चा किए जाने पर सहमति बनी। मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभर में आने वाले यात्रियों की जानकारी नियमित रुप से एक दूसरे को उपलब्ध कराने से कोरोना संक्रमितों और उनके सम्पर्क में आए लोगों का पता लगाने में आसानी होगी।
Created On :   29 Nov 2021 8:36 PM IST