- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अदालत ने कहा - सरकार हो जाए गंभीर,...
अदालत ने कहा - सरकार हो जाए गंभीर, सड़क के गड्ढों से जा रही है लोगों की जान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने कहा है कि सड़कों के गड्ढ़ों के चलते लोगों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ रहा है। इसलिए राज्य सरकार इस विषय पर थोड़ा और अधिक गंभीर हो। हाईकोर्ट ने यह बात मुंबई-नाशिक महामार्ग की सड़क पर गड्ढों को लेकर कही। मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता व न्यायमूर्ति गिरीष कुलकर्णी की खंडपीठ ने सड़कों की खस्ताहालत को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सड़कों में गड्ढों के चलते लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। खंडपीठ ने मामले से जुड़ी याचिका पर सुनवाई को चार अक्टूबर 2021 तक स्थगित करते हुए महाराष्ट्र सरकार को अगली सुनवाई के दौरान सड़कों के गड्ढे भरने को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी देने का निर्देश दिया।
इससे पहले खंडपीठ ने राज्य के महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोणी को कहा कि कृपया वे राज्य सरकार से कहे कि सरकार सड़कों के गड्ढों को लेकर और अधिक गंभीर बने। क्योंकि सड़कों के गड्ढो के चलते होनेवाली दुर्घटनाओं में लोगों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ रहा है। इस दौरान खंडपीठ ने एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह से कहा कि मुंबई-नाशिक महामार्ग मुंबई-आगरा महामार्ग का हिस्सा है। इसलिए भारतीय राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) भी सड़कों पर गड्ढों से जुड़ी समस्या पर ध्यान दे। खंडपीठ ने कहा कि इस मामले में संभी संबंधित एजेंसी एक साथ आकर सड़कों पर गड्डों से जुड़ी परेशानी को दूर करे। क्योंकि सड़कों पर गड्डों के चलके लोगों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ रहा है।
Created On :   24 Sept 2021 6:40 PM IST