- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में...
मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में वैक्सीनेशन कम, अभिनेता सलमान खान ने जारी किया संदेश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के औरंगाबाद, नाशिक के मालेगांव जैसे मुस्लिम बहुल इलाकों में लोगों में कोरोनारोधी टीका के प्रति झिझक दूर करने के लिए अभिनेता सलमान खान आगे हैं। बुधवार को सलमान ने एक वीडियो संदेश जारी करके लोगों से टीका लगवाने की अपील की है। सलमान ने लोगों के हाथ जोड़कर कोरोना का टीका जल्द से जल्द लगवाने का आग्रह किया है। सलमान ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए वैक्सीन ही सबसे असरदार हथियार है। एक ओर केंद्र सरकार पूरे देश को वैक्सीन दिलाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। दूसरी तरफ वैक्सीन को लेकर कुछ अफवाहें और गलत बातें फैलाई जा रही हैं। जिससे लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर आशंका पैदा हो रही है। मेरी लोगों से अपील है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर गलत बातें न फैलाए। सलमान ने कहा कि वैक्सीन लगवाकर हम अपने आपको, परिवार, समाज और देश को सुरक्षित रखने में योगदान देंगे। इसलिए टीका लगाकर देश को कोरोना मुक्त बनाने में सहयोग करें। सलमान ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से पूरी दुनिया में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। एक के बाद एक कोरोना की लहर आ रही है। इसके कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण, हाथों को नियमित रूप से धोने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें। इसके पहले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि राज्य में टीकाकरण के बारे में जनजागृति के लिए सलमान की मदद ली जाएगी। राज्य के मुस्लिम बहुल इलाकों में टीका लगावने के लिए लोग आगे नहीं आ रहे हैं। औरंगाबाद में टीकाकरण कम होने के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हुई बैठक में जिले के जिलाधिकारी सुनील चव्हाण से सीधे बात की थी।
Created On :   17 Nov 2021 6:28 PM IST