- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बदमाश से यारी निभाने वाले टीआई को...
बदमाश से यारी निभाने वाले टीआई को शोकॉज नोटिस

डिजिटल डेस्कजबलपुर। एटीएम का क्लोन तैयार कर धोखाधड़ी करने के मामले में ओमती थाने में पकड़े गये बदमाश माजिद मूसा और एक टीआई से उसकी यारी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। इस मामले में एसपी अमित सिंह ने टीआई को शोकॉज नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण माँगा है। ज्ञात हो कि जालसाजी के मामले में पकड़े गये आरोपी माजिद मूसा के मामले की जाँच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ था कि जालसाज गैंग के तीन सदस्यों को 9 मई को पकड़ा गया था। उक्त मामले में तत्कालीन टीआई द्वारा गिरोह के एक अन्य आरोपी माजिद मूसा का बचाव किया गया था। मामले के तूल पकडऩे पर आरोपी फरार हो गया था और एसपी द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया गया था। आरोपी के पकड़े जाने के बाद उसके मोबाइल को खँगाला गया। आरोपी के मोबाइल में कुछ पोस्ट मिलीं जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं, उनमें तत्कालीन टीआई नीरज वर्मा और आरोपी के बीच बातचीत का जिक्र है। उक्त मामले में एसपी अमित िसंह द्वारा वर्तमान में रांझी थाने में पदस्थ टीआई नीरज वर्मा को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।
एसपी ने जताई नाराजगी
सूत्रों के अनुसार बदमाश से जब्त किए गये मोबाइल पोस्ट की मीडिया तक पहुँचने पर एसपी ने गंभीर नाराजगी जताई है। जानकारों के अनुसार उन्होंने अधिकारियों को फटकार भी लगाई है कि अगर इस तरह की कोई जानकारी सामने आई थी तो उसका जाँच प्रतिवेदन उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाना था, लेकिन उन्हें भनक तक नहीं लगी और इसे लीक कर दिया गया। इस कृत्य से विभाग की छवि धूमिल होती है और ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गये हैं।
Created On :   17 Jan 2020 1:49 PM IST