साढ़े 6 हजार लीटर नीले केरोसिन को करो राजसात

Conduct six and a half thousand liters of blue kerosene
साढ़े 6 हजार लीटर नीले केरोसिन को करो राजसात
साढ़े 6 हजार लीटर नीले केरोसिन को करो राजसात

कलेक्टर न्यायालय ने दिए आदेश, राशन दुकान से हितग्राहियों को नहीं बाँटा गया था केरोसिन
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
अवैध रूप से स्टॉक कर रखे गये सार्वजनिक वितरण प्रणाली के साढ़े 6 हजार लीटर नीले केरोसिन को राजसात करने के आदेश कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने दिये हैं। अवैध रूप से संग्रहित किये गये नीले केरोसिन का यह मामला 22 दिसम्बर 2020 को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा महाराणा प्रताप वार्ड स्थित उचित मूल्य दुकान के निरीक्षण के दौरान पकड़ा गया था। पूजा प्राथमिक भण्डार द्वारा संचालित इस राशन दुकान के निरीक्षण के दौरान पीओएस मशीन में 2 हजार 414.3 लीटर नीले केरोसिन का स्टॉक दर्ज था। जबकि सत्यापन में इस दुकान पर 9 हजार लीटर केरोसिन पाया गया था। दुकानदार द्वारा उपभोक्ताओं में वितरित न करके लाभ कमाने के उद्देश्य से संग्रहित किये गये इस 6 हजार 585 लीटर केरोसिन को कनिष्ठ आपूर्ति नियंत्रक द्वारा जब्त कर प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। कलेक्टर ने सुनवाई के बाद मामले में आदेश जारी कर अवैध रूप से संग्रहित पाये जाने पर जब्त किये गये  केरोसिन को राजसात करने के आदेश दिये हैं। उन्होंने जिला आपूर्ति नियंत्रक सुधीर दुबे को राजसात करने के बाद इस केरोसिन का उचित मूल्य दुकानों के माध्यम में उपभोक्ताओं को वितरण करने के निर्देश भी दिये हैं।
 

Created On :   5 March 2021 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story