नकली कीटनाशक के साथ पकड़े गए वाहन को करो राजसात

Confiscate the vehicle caught with fake insecticide
नकली कीटनाशक के साथ पकड़े गए वाहन को करो राजसात
जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर ने दिए आदेश नकली कीटनाशक के साथ पकड़े गए वाहन को करो राजसात



डिजिटल डेस्क जबलपुर। नकली कीटनाशक और दवाइयाँ लेकर जा रहे वाहन को पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा था। प्रकरण दर्ज करने के बाद कलेक्टर न्यायालय में भेजा गया। जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सुनवाई के दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए आदेश िदये कि वाहन सामग्री सहित राजसात किया जाये। वाहन को नीलाम करके जो राशि मिले उसे शासन के मद में जमा किया जाये।
प्रकरण के अनुसार महाराजपुर निवासी हेमराज रजक ने अपना लोडिंग वाहन ऑटो क्रमांक एमपी 20 एलए 8655 को लक्ष्मी नारायण गोंटिया को किराये पर दिया था। वाहन में कीटनाशक और दवाइयां लोडकर वाहन चालक लक्ष्मीनारायण कटनी जा रहा था जिसे क्राइम ब्रांच और पुलिस ने पनागर बायपास के पास पकड़ लिया था। चालक ने बताया कि मालिक के कहने पर वह खजरी खिरिया बायपास स्थित अन्नपूर्णा एग्रो सेल्स से माल लोड किया और कटनी पीरबाबा के पास स्थित नितिन को देने जा रहा था। कृषि विभाग की टीम ने प्रकरण में सैंपल भी जाँच के लिये भेजा था जो अमानक आया। प्रकरण में कलेक्टर ने वाहन को राजसात करने के आदेश दिये।

 

Created On :   22 Aug 2021 10:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story