नीट-जेईई परीक्षा के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन, थोरात बोले -  छात्रों के जीवन से खिलवाड़ कर रही केंद्र सरकार

Congress agitation against NEET-JEE exam
नीट-जेईई परीक्षा के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन, थोरात बोले -  छात्रों के जीवन से खिलवाड़ कर रही केंद्र सरकार
नीट-जेईई परीक्षा के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन, थोरात बोले -  छात्रों के जीवन से खिलवाड़ कर रही केंद्र सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट के चलते नीट व जेईई परीक्षा टालने की मांग को लेकर कांग्रेस शुक्रवार को राज्यभर में आंदोलन करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व राज्य के राजस्व मंत्री बाला साहेब थोरात ने कहा कि लाखों छात्रों व उनके अभिभावकों की चिंता को दरकिनार कर मोदी सरकार परीक्षा को लेकर हठ कर रही है। इसके खिलाफ कांग्रेस राज्यभर में आंदोलन करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार पहले से तय टाईम टेबल के मुताबिक परीक्षा करा कर छात्रों की जान से खिलवाड़ कर रही है। परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए वाहनों की व्यवस्था नहीं है।

करीब साढ़े आठ लाख परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं। इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के परीक्षा के लिए जुटने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बुलाई गई मुख्यमंत्रियों की बैठक में भी इन परीक्षाओं को लेकर विरोध हुआ था। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला भी लिया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष थोरात शुक्रवार को मुंबई में होने वाले आंदोलन में शामिल होंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि आंदोलन में हिस्सा लेते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क जरुर लगाएं।  

 

Created On :   27 Aug 2020 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story