कांग्रेस ने किया थाने का घेराव, प्रदर्शन - पूर्व सीएम पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की माँग

Congress besieges the police station, protest - demand for withdrawal of the case filed against the former CM
कांग्रेस ने किया थाने का घेराव, प्रदर्शन - पूर्व सीएम पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की माँग
कांग्रेस ने किया थाने का घेराव, प्रदर्शन - पूर्व सीएम पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की माँग

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कांग्रेस जनों ने मंगलवार को हनुमानताल थाने का घेराव किया। थाने में धरना देते हुए पार्षद दल के निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष राजेश सोनकर, पूर्व पार्षद तेज कुमार भगत, अभिषेक यादव, सगुफ्ता उस्मानी ने कहा कि कोरोना संक्रमण फैलने के बाद लोगों को न तो इलाज मिला और न ही दवाइयाँ, कई लोगों की इलाज न मिलने से मौत हो गई इसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री िशवराज सिंह चौहान और कोरोना के लिये जिले के प्रभारी मंत्री बनाये गये अरविंद सिंह भदौरिया हैं, इसलिये दोनों पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार के हथकंडों का विरोध होने लगा तो आवाज  उठाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें आरोपी बनाने लगी। ऐसा ही वाक्या पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ हुआ। श्री नाथ पर लगाये गये मुकदमे को वापस लिया जाना चाहिए।
आईजी को सौंपा ज्ञापन 
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कराई गई एफआईआर के विरोध में कांग्रेस विधि विभाग द्वारा भी महानिदेशक भोपाल के नाम का ज्ञापन  आईजी जबलपुर को सौंपा गया तथा पूर्व सीएम पर दर्ज मामले को निरस्त करने की माँग की गई। इस अवसर पर अधिवक्ता बृजेश दुबे, तरुण रोहितास, गोविंद अहिरवार आदि मौजूद रहे। 

Created On :   26 May 2021 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story