कांग्रेस के महासचिव की कार्यकर्ताओं को नसीहत - जरूरत पड़े तो चरणदासी शीश मध्ये दे भड़ाभड़...

Congress General Secretarys advice to the workers - If needed, give a ruckus to the stepmothers head...
कांग्रेस के महासचिव की कार्यकर्ताओं को नसीहत - जरूरत पड़े तो चरणदासी शीश मध्ये दे भड़ाभड़...
कांग्रेस के महासचिव की कार्यकर्ताओं को नसीहत - जरूरत पड़े तो चरणदासी शीश मध्ये दे भड़ाभड़...

डिजिटल डेस्क सतना । रैगांव में विधानसभा के उपचुनाव को लेकर इलेक्शन मोड पर आई कांग्रेस के तेवर तल्ख हैं। कोठी की एक कार्यकर्ता बैठक में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और संगठन प्रभारी नरेश सराफ इस कदर आक्रामक थे कि उन्होंने कार्यकर्ताओं से दो टूक कहा कि डरने की जरुरत नहीं है। अगर जरुरत पड़े तो चरणदासी शीश मध्ये दे भड़ाभड़...सोशल मीडिया पर उनका इसी आशय का वीडियो वायरल होने के बाद श्री सराफ ने अपनी सफाई में कहा कि- हमारा आशय किसी को लक्ष्य कर अपमानित करना या दुख पहुंचाना नहीं था। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की कुछ परेशानियां थी,हमने उन्हीं संदर्भों में कहावत के तौर पर ये बात कही।  कांग्रेस के जिला संगठन प्रभारी ने कोठी के अलावा सिंहपुर , रैगांव और इटमा में भी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली।  इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता निडर हैं और उन्हें सत्ता का भय दिखा कर डराया नहीं जा सकता है।
33 साल से संघर्ष कर रही है कांग्रेस 
एससी के लिए रिजर्व जिले की रैगांव सीट पर कामयाबी के लिए कांग्रेस विगत 33 वर्षों से संघर्ष कर रही है। इससे पहले वर्ष 1980 में कांग्रेस के रामाश्रय प्रसाद को रैगांव से विधानसभा में प्रतिनिधित्व मिला था। भाजपा की गढ़ बन चुकी इस सीट के लिए एक अवसर बसपा और एक ही अवसर एक निर्दलीय प्रत्याशी को मिला था।
 

Created On :   22 July 2021 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story