पवार को यूपीए अध्यक्ष बनाने की मांग पर कांग्रेस नेता नाराज, पटोले ने पूछा- क्या उनके प्रवक्ता हैं संजय राऊत

Congress leader angry over the demand to make Pawar as UPA president
पवार को यूपीए अध्यक्ष बनाने की मांग पर कांग्रेस नेता नाराज, पटोले ने पूछा- क्या उनके प्रवक्ता हैं संजय राऊत
पवार को यूपीए अध्यक्ष बनाने की मांग पर कांग्रेस नेता नाराज, पटोले ने पूछा- क्या उनके प्रवक्ता हैं संजय राऊत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवेसना सांसद संजय राऊत द्वारा कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यानि यूपीए का नेतृत्व राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को सौपने की बार-बार की मांग पर कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी जताई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि शिवसेना यूपीए का हिस्सा नहीं है। इस लिए राऊत उसकी चिंता करना छोड़ दे। पटोले ने सवाल किया कि क्या संजय राऊत शरद पवार के प्रवक्ता हैं जो बार-बार उन्हे यूपीए अध्यक्ष बनाए जाने की वकालत कर रहे हैं। शिवसेना यूपीए का घटक दल नहीं है। इस लिए राऊत को यूपीए के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है। सोनिया गांधी यूपीए का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। राऊत को इस बारे में बोलने की कोई जरुरत नहीं है। कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई ने कहा कि संजय राऊत की मांग हास्यास्पद है और राऊत को ऐसी हास्यास्पद बातें करने की आदत है। दलवाई ने कहा कि जब शिवसेना यूपीए का हिस्सा नहीं है तो यूपीए का नेतृत्व कौन करे इस बारे में बोलने का अधिकार राऊत को कितने दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यूपीए का सबसे बड़ा दल है जबकि राकांपा क्षेत्रीय पार्टी।

राऊत के बयान का कोई अर्थ नहीः फडणवीस

राऊत के बयान पर चुटकी लेते हुए विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ‘कैप्टन बदलने को लेकर वे सोलहवी बार यह बात कह चुके हैं लेकिन उनके बोलने का कोई अर्थ नहीं है। उसके लिए टीम में शामिल होना पड़ता है।’ 

राऊत ने फिर दोहराई यह मांग

शिवसेना प्रवक्ता राऊत लगातार यह मांग कर रहे हैं कि यूपीए का नेतृत्व शरद पवार करें। गुरुवार को भी उन्होंने यह बात दोहराई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता ही चाहते हैं कि यूपीए को मजबूत करने के लिए पवार उसका नेतृत्व करें। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी लंबे समय तक मजबूती से यूपीए का नेतृत्व किया है पर अब उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। देश में कई घटनाक्रम हो रहे हैं। इस लिए कई राज्यों के क्षेत्रीय दल चाहते हैं कि यूपीए का नेतृत्व कांग्रेस के बाहर का कोई नेता करे। राऊत ने यह भी कहा कि फिलहाल यूपीए विकलांग हो गई है। 
 

Created On :   25 March 2021 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story