नौकरी दिलाने के नाम पर कांग्रेस नेता ने ठग लिए 4 लाख

Congress leader cheats 4 lakh in the name of getting job
नौकरी दिलाने के नाम पर कांग्रेस नेता ने ठग लिए 4 लाख
नौकरी दिलाने के नाम पर कांग्रेस नेता ने ठग लिए 4 लाख

एसपी के पास पहुँचे पीडि़त युवक ने जनसुनवाई में लगाए आरोप, धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करने की माँग 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
जनसुनवाई के दौरान एसपी कार्यालय में दी शिकायत में न्यू रेलवे कॉलोनी निवासी प्रतीक दुबे उम्र 27 वर्ष ने एक कांग्रेस नेता पर 4 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। शिकायत में बताया गया कि कांग्रेस नेता ने उससे डीआरडीए में नौकरी लगवाने का झाँसा देकर किस्तों में 4 लाख रुपये लिए थे। नौकरी नहीं लगने पर अब रकम वापस नहीं लौटा रहा है। पीडि़त द्वारा बताया गया कि खुद को कांग्रेस पार्टी का नेता बताने वाला नौकरी लगवाने का झाँसा देकर जुलाई 2020 में रजिस्ट्रेशन के नाम पर 23 हजार 5 सौ रुपये लिए थे। उसके कुछ दिन बाद फोन पे के माध्यम से एक लाख रुपये, फिर चैक से ढाई लाख रुपये लिए थे। कांग्रेस नेता द्वारा यह रकम किसी मेहर सिंह के नाम के खाते में जमा कराई गई थी। नौकरी नहीं लगने पर कांग्रेस नेता द्वारा दिल्ली जाकर बड़े कांग्रेस नेता से बात करने के लिए 30 हजार रुपये लिए गए थे, उसके बाद भी नौकरी नहीं लगी। जब पैसे वापस माँगे तो पैसे देने में आनाकानी कर रहा है। पीडि़त ने गुहार लगाई है कि वह बेरोजगार है और उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उसके पैसे वापस दिलाए जाएँ व कांग्रेस नेता पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाए। 
धमका रहे हैं आरोपी 
इसी प्रकार संजीवनी नगर निवासी राखी श्रीवास्तव ने शिकायत देकर बताया कि पूर्व में उनका विवाद होने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ अब तक चालानी कार्रवाई नहीं की गई है जिससे उनके हौसले बुलंद हैं और वे धमका रहे हैं। महिला ने शांति भंग होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की माँग की है। इसी तरह घमापुर लालमाटी निवासी श्रीमती गीता देवी ने एक शिकायत देकर अपने पुत्र पर बैंक खाते में अपना नाम सहखातेदार के रूप में जुड़वाकर रकम निकाले जाने का आरोप लगाते हुए जाँच की माँग की है। 
 

Created On :   24 March 2021 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story