- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवसेना विधायकों के बगावत पीछे...
शिवसेना विधायकों के बगावत पीछे भ्रष्टाचार का आरोप लगा कांग्रेस नेता ने कोर्ट में किया आवेदन दायर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के बागी विधायकों को गुवाहाटी ले जाने के पीछे कथित भ्रष्टाचार की आशंका व्यक्त कर मुंबई की विशेष अदालत में आवेदन दायर करनेवाले कांग्रेस के पदाधिकारी व पेशे से वकील मधु होलमागी से कोर्ट ने सवाल किए है। आवेदन में होलमागी ने दावा किया है कि शिवसेना के बागी विधायकों के गुवाहाटी भेजने में भ्रष्टाचार हुआ है। इसलिए मुंबई पुलिस को विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस व केंद्रीय मंत्री निर्माला सीतारमण के खिलाफ जांच का निर्देश दिया जाए। न्यायाधीश ने आवेदन पर गौर करने के बाद होलमागी से पूछा कि क्या उन्होंने कानून के तहत डणवीस व केंद्रीय मंत्री सीतारमण के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी ली है। पहले आवेदनकर्ता हमे 15 जुलाई तक इस पहलू की जानकारी दे इसके बाद हम मामले की आगे सुनवाई करेंगे। होलमागी मुंबई प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सीनियर वाइस चेयरमैन हैं। आवेदन में इस पूरे प्रकरण को लेकर आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 156 (3) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच करने का निर्देश देने का निवेदन किया गया है और उन सभी विधायकों का बयान दर्ज करने के लिए कहा गया है जो महाराष्ट्र छोड़कर बाहर गए है। ताकि यह पता चल सके कि उन्हें भाजपा से समर्थन मिला था कि नहीं। आवेदन में गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल को भी पक्षकार बनाया गया है।
Created On :   29 Jun 2022 9:13 PM IST