राहुल गांधी पर की गई कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का आंदोलन
By - Bhaskar Hindi |27 March 2023 5:20 PM IST
वाशिम राहुल गांधी पर की गई कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का आंदोलन
डिजिटल डेस्क, वाशिम. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता मोदी सरकार द्वारा हुकुमशाही पद्धति से रद्द किए जाने के खिलाफ तथा राहुल गांधी के समर्थन में रविवार 26 मार्च को वाशिम कांग्रेस जिलाध्यक्ष विधायक झनक के नेतृत्व में स्थानीय डा. आंबेडकर प्रतिमा के समक्ष संकल्प सत्याग्रह आंदोलन किया गया। इस अवसर पर आंदोलनकारियों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर सत्ताधारियों की दबावशाही का निषेध किया । कांग्रेस नेता गांधी को मानहानी मामले में न्यायालय द्वारा दोषी ठहराने के बाद दूसरे ही दिन सांसद राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द की गई ।
Created On :   27 March 2023 5:19 PM IST
Next Story