शिवसेना-भाजपा के झगड़े से खुश हैं कांग्रेस-राकांपा, बयान से सहमत नहीं राणे

Congress-NCP happy with Shiv Sena-BJP feud - Chandrakant, Rane does not agree with the statement
शिवसेना-भाजपा के झगड़े से खुश हैं कांग्रेस-राकांपा, बयान से सहमत नहीं राणे
पाटील बोले शिवसेना-भाजपा के झगड़े से खुश हैं कांग्रेस-राकांपा, बयान से सहमत नहीं राणे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील अभी भी शिवसेना से दोस्तों को लेकर आशांवित हैं। बुधवार को पुणे में पाटील ने कहा कि राणे मामले के बाद राकांपा और कांग्रेस वाले हंस रहे हैं कि अब भाजपा और शिवसेना के झगड़े में मजा आएगा पर ऐसा नहीं है कि झगड़ा होगा ही। कुछ अलग भी हो सकता है। हालांकि पाटील ने यह नहीं बताया कि क्या अलग होगा? मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने संबंधी आपत्तिजनक बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी के बाद भाजपा और शिवसेना के बीच दूरियां और बढ़ने की संभावना जताई जा रही थी। पाटील ने कहा कि मंगलवार को शिवसेना और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई भिड़ंत की घटना में राकांपा और कांग्रेस वाले मस्त होकर मजा ले रहे थे। वे आनंद ले रहे थे कि दोनों भाई (शिवसेना और भाजपा) कैसे एक-दूसरे का शर्ट फाड़ रहे हैं। इसलिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को विचार करना चाहिए कि शिवसेना किसको फायदा पहुंचा रही है? भाजपा की भूमिका अड़ियल नहीं है। भाजपा अपमान सहकर भी समाज के हित के लिए काम करने वाली पार्टी है। पाटील ने कहा कि मैं भविष्यवक्ता नहीं हूं। इसलिए मैं भाजपा और शिवसेना के दोबारा गठजोड़ के बारे में बोल नहीं सकता हूं। पर साल 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना का गठबंधन टूटने के कारण इसी तरह की कटुता पैदा हो गई थी। एक-दूसरे को काफी गाली दी गई। फिर चुनाव परिणाम के बाद भाजपा और शिवसेना सरकार का गठन हुआ था। 

शिवसेना को लेकर पाटील के मन में कुछ और होगा-राणे 

पाटील के शिवसेना को लेकर दिए गए बयान से राणे सहमत नजर नहीं आए। राणे ने कहा कि पाटील के मन में कुछ और होगा। राणे ने कहा कि कोई सगा भाजपा के नेताओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी नहीं करता है। 


 

Created On :   25 Aug 2021 2:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story