- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को...
अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को कांग्रेस ने ऑफर किया था एमएलसी का टिकट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य में विधानपरिषद सदस्यों की नियुक्ति को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच मदद व पुनवर्सन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा है कि, अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को कांग्रेस ने एमएलसी की टिकट ऑफर की थी। मातोंडकर ने कांग्रेस के ऑफर को नहीं माना। वडेट्टीवार ने कहा-मातोंडकर ने कांग्रेस की टिकट पर लाेकसभा का चुनाव लड़ा। लिहाजा उनसे विधानपरिषद के लिए पार्टी ने पूछा था, लेकिन मातोंडकर ने राज्यसभा में जाने की इच्छा जताई थी। राज्यपाल की ओर से 12 विधानपरिषद सदस्यों की नियुक्ति होने वाली है। इस मामले में महाविकास आघाड़ी के इच्छुक उम्मीदवारों के नामों को लेकर विविध चर्चाएं चल रही है।
अभिनेत्री मातोंडकर के बारे में जानकारी आ रही है कि वे शिवसेना की ओर से विधानपरिषद की तैयारी कर रही है। वडेट्टीवार ने कहा कि मातोंडकर को शिवसेना का आॅफर मिला हो और वे शिवसेना के साथ जाना चाहती हो तो यह उनका व्यक्तिगत विषय है। वे स्वयं के बारे में निर्णय लेने के लिए सक्षम है। वडेट्टीवार ने कहा कि किसी भी विषय को लेकर महाविकास आघाड़ी में मतभेद नहीं है।
Created On :   1 Nov 2020 6:09 PM IST