- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जिला परिषद चुनाव के लिए शिवसेना से...
जिला परिषद चुनाव के लिए शिवसेना से गठबंधन को तैयार कांग्रेस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर सहित राज्य की पांच जिला परिषद के आम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरु कर दी है। कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस पहले से एक दूसरे के साथ थे लेकिन अब सत्ता क लिए बनी महाराष्ट्र विकास आघाडी के चलते अब कांग्रेस-राकांपा को शिवसेना के रुप में नया साथी मिल गया है। जिप चुनाव के लिए शिवसेना के साथ गठबंधन का फैसला करने का अधिकार पार्टी की स्थानीय इकाई को सौपा गया है। महाराष्ट्र विकास आघाडी के गठन के बाद पहली बार नागपुर, अकोला, वासिम, धुले व नंदुरबार में जिलापरिषद के चुनाव हो रहे है। 7 जनवरी 2020 को इसके लिए मतदान होगा। जिलापरिषद का चुनाव कांग्रेस-राकांपा व शिवसेना साथ मिल कर लड़ेगे अथवा नहीं अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोरात ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि जिन जगहों पर हम कमजोर हैं, वहां शिवसेना का साथ लेने पर विचार किया जा सकता है। खासकर अकोला वंचित बहुजन विकास आघाडी से मुकाबले के लिए दूसरे मित्र दलों की जरुरत पड़ेगी।
नागपुर-अकोला सहित पांच जिप चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं की बैठक
बैठक के बाद श्री थोरात ने कहा कि चुनाव के लिए मित्र दलों के साथ गठबंधन का अधिकार स्थानीय नेतृत्तव को दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमे उम्मीद है कि इस जिला परिषद चुनाव में आघाडी की ही जीत होगी। बैठक में विधायक केसी पाडवी, पूर्व मंत्री पद्माकर वलवी, डा शोभा बच्छाव, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष तुकाराम रेगे पाटील, नतिकोद्दीन खतिब, प्रदेश महासचिव गणेश पाटील, रामकिशन ओझा आदि मौजूद थे।
Created On :   14 Dec 2019 3:06 PM IST