चुनावी मौसम में कांग्रेस को आई एसआरए घोटाले का याद, लोकायुक्त को लिखा पत्र 

Congress remembers SRA scam during election season, wrote letter to Lokayukt
चुनावी मौसम में कांग्रेस को आई एसआरए घोटाले का याद, लोकायुक्त को लिखा पत्र 
चुनावी मौसम में कांग्रेस को आई एसआरए घोटाले का याद, लोकायुक्त को लिखा पत्र 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस ने लोकायुक्त को पत्र लिख कर मांग कि है की राज्य के गृह निर्माण मंत्री प्रकाश मेहता से जुड़ा एमपी मिल झोपडपट्टी पुनर्वसन परियोजना (एसआरए) मामले में जल्द फैसला दें। लोकायुक्त को भेजे गए पत्र में प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा यह घोटाला उजागर किए जाने के बाद अगस्त 2017 में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसकी जांच लोकायुक्त को सौपी थी। लेकिन आज तक इसका फैसला नहीं आ सका। 

सावंत ने कहा कि अक्टूबर 2018 में इस मामले को लेकर अंतिम सुनवाई लोकायुक्त कार्यालय में हुई थी। इस मामले के बारे में हमने जानकारी लेने की कोशिश की थी लेकिन गोपनीयता का हवाला देते हुए कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया गया। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस मामले की जांच शुरु हुए दो वर्ष होने को है और सुनवाई पुरी हुए भी 6 माह बीत चुके हैं। महाराष्ट्र सहित देश की जनता की नजर इस मामले पर है। इस लिए इसका फैसला जल्द से जल्द दिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि मुंबई के एक एसआरए प्रोजेक्ट में मंत्री मेहता पर बिल्डर को लाभ पहुंचाने का आरोप विपक्ष ने लगाया था। इसको लेकर विधानसभा में हंगामे के बाद मुख्यमंत्री ने मामले की जांच लोकायुक्त को सौपी थी। 

 

Created On :   18 April 2019 1:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story