बढ़े हुए बिजली के बिलों को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन 

Congress submitted memorandum regarding increased electricity bills
बढ़े हुए बिजली के बिलों को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन 
अनाप शनाप राशि जोडऩे का आरोप  बढ़े हुए बिजली के बिलों को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन 

डिजिटल डेस्क सिवनी । बढ़े हुए बिजली बिलों की समस्या को लेकर जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक दल ने  बबरिया रोड स्थित विद्युुत मंडल कार्यालय पंहुचकर सहायक यंत्री से मिल ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ता जानना चाह रहे थे कि उर्जा प्रभार के अतिरिक्त नियत प्रभार, विद्युत शुल्क, सुरक्षा निधि यह राशि बिलो में किस आधार पर जोड़ी गई है। सहायक यंत्री ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित बिजली की दरें व अन्य राशि के आधार पर बिजली बिल भेजते हैं। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर समस्त जानकारी लिखित में देने की बात कही। इस अवसर पर इमरान पटेल, डालचंद बर्वे, विष्णु करोसिया, गेंदलाल भलावी, राजिक अकील आदि उपस्थित रहे। 
 

Created On :   19 Aug 2021 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story