बिजली कटौती और बढ़े बिलों को लेकर कांग्रेस ने घेरा दफ्तर

विधायक ने लगाया आरोप, कहा- पूर्व विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ हो रहा भेदभाव बिजली कटौती और बढ़े बिलों को लेकर कांग्रेस ने घेरा दफ्तर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बिजली कटौती और अनाप-शनाप भेजे जा रहे बिजली बिलों को लेकर कांग्रेस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में तैय्यब अली चौक से जुलूस निकाला जो मिशन कम्पाउंड पहुँचा। जहाँ बिजली कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अधीक्षण यंत्री को 8 सूत्रीय माँगों का ज्ञापन सौंपा गया।
विधायक ने इस दौरान कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पूर्व विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ भेदभाव किया जा रहा है। इस क्षेत्र में 16 फीडर आते हैं जिनमें ज्यादातर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार ही रहते हैं। इनके यहाँ मनमाने बिल भेजे जा रहे हैं। जबकि कहा गया था कि कोरोना काल के बिल नहीं लिए जाएँगे, अब बकाया बिल भी जुड़कर आ रहे हैं। वहीं क्षेत्र में खंभे, लाइनें और ट्रांसफॉर्मर की स्थिति भी ठीक नहीं है, इन्हें भी तत्काल सुधारा जाए या बदला जाए। इस दिशा में जल्द कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान नगर अध्यक्ष जगत बहादुर अन्नू, दिनेश यादव, सतीश तिवारी, जतिन राज, डॉ. रमाकांत रावत, सुरेन्द्र तिवारी, अनुभा शर्मा, टीकाराम कोष्टा आदि मौजूद रहे।

 

Created On :   3 Feb 2022 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story